Uttarakhand- बहन की शादी में शामिल होने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की एक्सीडेंट में मौत….. पत्नी और बच्चे घायल

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं और एक ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है। बता दें कि गंगोलीहाट निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत नागला के पास एक कार एक्सीडेंट में हो गई है। कार में उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी थे जिन्हें हल्की चोट आई है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के चहज गंगोलीहाट निवासी धीरज जोशी उम्र 36 वर्ष दिल्ली की कंपनी में काम करते थे वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे तथा द्वारिका सेक्टर 8 दिल्ली में रहते थे। गंगोलीहाट में उनके चचेरी बहन की शादी हुई थी और शादी में शामिल होने के लिए वह अपने यहां वापस आ रहे थे। बीते शनिवार की सुबह 7:00 बजे वह अपने ससुराल से टनकपुर होते हुए गंगोलीहाट को निकले उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे और जैसे ही कार लाल कुआं से थोड़े आगे पहुंची तो उनके सामने एक स्कूटी सवार युवक आ गया उसे बचाने के लिए उन्होंने कार सड़क किनारे की तो वह गड्ढे में जा घुसी और पेड़ से टकरा गई जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और इस दौरान धीरज जोशी की मौत हो गई।