Uttarakhand- अग्निपथ योजना के तहत आयोजित की जा रही थल सेना की भर्ती के लिए इतने हजार युवाओं ने करवाया पंजीकरण

देहरादून। देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी अग्निपथ योजना का विरोध काफी जोरों- शोरों से चल रहा था जो कि अब जाकर कुछ कम हुआ है इस बीच अग्निपथ योजना के तहत आयोजित होने वाले थल सेना की भर्ती रैली के लिए बीते सोमवार तक कुल मिलाकर 4000 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है यह पंजीकरण की प्रक्रिया बीते 1 जुलाई से शुरू हुई थी यानी कि केवल 4 दिन में ही 4000 युवाओं ने अग्निपथ योजना की तरफ अपने कदम बढ़ाए है। बता दें कि पंजीकरण की प्रक्रिया आगामी 30 जुलाई तक है इसके पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 रखी गई है और पंजीकरण पूरे हो जाने के बाद जिलेवार भर्ती रैली का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।केंद्र सरकार की तरफ से घोषित की गई इस योजना में युवाओं को 2 वर्ष की छूट भी मिली है।