Uttarakhand- परिवहन विभाग के इतने पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में जल्द ही परिवहन विभाग में रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र ही भर्ती की उम्मीद है। दरअसल परिवहन विभाग में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से लेकर प्रवर्तन सिपाहियों के कुल 964 पद स्वीकृत किए गए हैं जिसमें अभी 687 कर्मचारी तैनात हैं और विभाग में अभी भी 277 पद रिक्त है जिनमें नियुक्ति होने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भी भेज दिया गया है। बता दे कि विभाग में अपर परिवहन आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है और उप परिवहन आयुक्त के 3 पदों में से केवल एक ही पद पर नियुक्ति हुई है यानी कि 2 पद अभी भी रिक्त हैं। इसके अलावा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 32 पदों में से 21 पद ही भरे हुए हैं और 11 पद रिक्त हैं, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के 20 पदों में से 11 पदों पर ही अधिकारी तैनात हैं ऐसे ही विभाग में कुछ और अन्य पद रिक्त हैं जिनमें नियुक्ति होने की संभावना है।