
उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी को 1 जून 2025 से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था और फूलों की घाटी की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार अब तक 9443 पर्यटक कर चुके हैं। इन दिनों फूलों की घाटी अपने सबसे खूबसूरत रूप में है और यहां पर जुलाई से अगस्त के महीने तक काफी प्रजातियों के फूल खिलते हैं। विश्व धरोहर फूलों की घाटी सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। विदेशी पर्यटक घाटी की सुंदरता को देखते हुए यहां पहुंच रहे हैं। इस साल अब तक यहां पर 243 विदेशी पर्यटक पहुंच चुके हैं और पिछले साल की तुलना में यह संख्या लगभग दुगनी है। दो महीनो में यहां 9,443 पर्यटक पहुंच चुके हैं जो कि पिछले साल 8,751 थे।
