
उत्तराखंड राज्य की धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ यात्री गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं और बता दें कि सावन के महीने के दूसरे दिन यहां गंगाजल लेने के लिए साढ़े आठ लाख कावड़ यात्री पहुंचे। गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आने और हरकी पौड़ी से गंतव्य को रवाना होने वाले शिव भक्तों का पुलिस द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों पर फूल बरसाए। वही दूसरे दिन देशभर से हरिद्वार साडे आठ लाख कावड़ यात्री गंगाजल भरने के लिए पहुंचे। यात्रियों की भीड़ से गंगा घाटों की रौनक भी बढ़ गई। पंचक खत्म होते ही यह भीड़ कई गुना अधिक बढ़ जाएगी और सावन मास में कावड़ मेले की शुरुआत के बाद दूसरे ही दिन काफी अधिक संख्या में कावड़ यात्री जल लेने के लिए यहां पहुंचे तथा पुलिस द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। धर्म नगरी में पुलिस प्रशासन ने यात्रियों पर फूल बरसाते हुए उन्हें सम्मान दिया।
