Uttarakhand- राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर सामने आए कोरोना के इतने मामले……… जानिए आपके क्षेत्र में कितने

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिरता बनी हुई हैं कोरोना के मामले ना ही कम हो रहे हैं ना ही अधिक। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले 100 से कम और 50 से अधिक के बीच में सामने आ रहे हैं। वहीं अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर भी इस दौरान 4% के ऊपर बनी रही। यानी कि संक्रमण दर 4.22% बनी रहे।

बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 27 मामले देहरादून से सामने आए हैं इसके अलावा 24, नैनीताल, आठ अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर से चार, टिहरी से तीन, चमोली से तीन, हरिद्वार से तीन, रुद्रप्रयाग और पौड़ी से दो- दो जबकि चंपावत से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन मामलों के साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 427 हो गए है और वहीं दूसरी तरफ रिकवरी दर भी 95.67 प्रतिशत है।