
उत्तराखंड राज्य में बीते सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली। बता दे कि बीते सोमवार को बद्रीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तथा हेमकुंड साहिब में 10 फीट तक बर्फ भी जम गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली , पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार है।
राज्य में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है फिलहाल बढ़ती गर्मी के साथ एक बार फिर से बारिश ने अपना चेहरा दिखा दिया है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के अलावा अन्य ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी से ठंड में कुछ हद तक बढ़ोतरी के आसार है वही चमोली में बारिश तथा बर्फबारी के कारण ठंड फिर से बढ़ने लगी है। हेमकुंड साहिब में करीब 10 फीट बर्फ जम गई है और पैदल मार्ग भी बर्फ से ढका हुआ है।
