Uttarakhand:- ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी…..15 डिग्री पहुंचा तापमान…. जानिए आज कैसा होगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश के बाद ऊंची चोटियों में बर्फबारी देखने को मिली है और आज प्रदेश में हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि वह भूस्खलन प्रभावित इलाकों में जाने से बचे। लगातार मौसम खराब बना हुआ है और ऐसे में बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी देखने को मिली है। पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार बारिश के बाद तापमान लुढ़ककर 15 डिग्री पहुंच गया है। बीते मंगलवार को तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था और ठंड बढ़ने के बाद लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं। मसूरी में पर्यटन व्यवसाय पर भी बारिश ने कहर बरपाया है। पर्यटकों की संख्या इस दौरान काफी कम देखने को मिली और लगातार बारिश तथा बर्फबारी के बाद उत्तराखंड राज्य में तापमान एकदम से गिरा है।

Leave a Reply