
उत्तराखंड राज्य में इस बार सर्दी जल्द ही दस्तक देने वाली है। दीपावली के मौके पर उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा मगर 22 अक्टूबर को बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। प्रदेशभर में कल 21 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और 22 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार सर्दी ला लीना के प्रभाव से जल्द ही दस्तक देगी और मंगलवार तक मौसम साफ रहने के बाद 22 अक्टूबर को हल्की बारिश तथा बर्फबारी की संभावना जताई गई है और उसके बाद 23 से 25 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। फिलहाल पूरी तरह से मानसून की विदाई हो गई है और अब ला लीना के प्रभाव से जल्द ही ठंड भी दस्तक देगी।