देहरादून| भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम की सदस्य को घरेलू क्रिकेट में रेलवे की ओर से खेलने वाली स्नेह राणा ने कहा कि मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं| मैं भी भविष्य में उत्तराखंड से खेलना चाहती हूं| उन्होंने कहा कि जब भी उत्तराखंड की टीम जीतती है तो खुशी होती है और मैं गर्व से कहती हूं कि हमारे उत्तराखंड की टीम जीती है| स्नेह ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि यहां विशेषकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है| जिसके लिए सीएयू बधाई का पात्र है| क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से राजपुर रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने स्नेह राणा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया| स्नेह राणा ने कहा कि मैं भले ही रेलवे के लिए खेलती हूं लेकिन जब भी उत्तराखंड की टीम जीत दर्ज करती है तो मैं वहां भी कहती हूं कि हमारे राज्य की टीम ने जीत दर्ज की है|
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में भारतीय महिला क्रिकेटर टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा ने शिष्टाचार भेंट की और मुख्यमंत्री ने उनके खेल के प्रदर्शन एवं देश को सम्मान दिलाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया|