Uttarakhand- दूसरे राज्य की सस्ती शराब को यहां खपाना चाहते थे तस्कर……. पुलिस ने की यह कार्यवाही

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में पुलिस ने दूसरे राज्य की सस्ती शराब का जखीरा पकड़ा है। बता दें कि दूसरे राज्य की सस्ती शराब को तस्कर यहां खपाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं और इस बार डाक पार्सल वाहन को तस्करों ने सस्ती शराब यहां बेचने के लिए जरिया बनाया है। लेकिन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान शराब बरामद कर ली। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व पंजाब से शराब की तस्करी को लेकर सूचना मिली थी और पुलिस तथा एसओजी की टीम अलर्ट होकर प्रत्येक वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने काठगोदाम के खेड़ा तिराहे में यूपी नंबर के डाक वाहन की तलाशी ली तो पुलिस को पेटियों में 1202 बोतल पंजाब ब्रांड की शराब बरामद हुई। इस दौरान आरोपित चालक ने बताया कि यह शराब सस्ते दामों में पंजाब से लाई जा रही है जिसे हल्द्वानी के एक तस्कर को डिलीवर करना था। पुलिस द्वारा वाहन को सीज कर दिया गया है और आरोपित को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस उत्तराखंड में नशे की अवैध तस्करी को लेकर सख्ती से कार्यवाही कर रही है तथा इसी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप हल्द्वानी में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।