उत्तराखंड राज्य के सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस बनाने को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। बैठक में सरकारी माध्यमिक स्कूलों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाएं स्थापित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया और राज्य के 840 स्कूलों में स्मार्ट क्लास खोलने के प्रस्ताव पर समिति ने मुहर लगा दी है।
शासन की व्यय वित्त समिति ने 221 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है और यह प्रस्ताव लोनवि,उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पशुपालन एवं पेयजल विभाग से जुड़े हुए हैं। बैठक भराड़ीसैड़ स्थित विधानसभा भवन में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई और इस दौरान सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस खोलने को लेकर तैयार प्रस्ताव पर मुहर लग गई है इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा और उनका शैक्षिक विकास भी होगा।