
उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 11 नवंबर 2022 को शुक्रवार के दिन से उत्तराखंड परिवहन विभाग की 6 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। बता दें कि इसका शुभारंभ आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून व रुद्रपुर में निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। बता दें कि परिवहन विभाग की जो 6 सेवाएं ऑनलाइन हुई है वह इस प्रकार है। पहले स्टेज कैरिज वाहनों के टैक्स का ऑनलाइन भुगतान, चालान प्रशमन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, संभागीय परिवहन अधिकरण द्वारा ऑनलाइन कांट्रैक्ट कैरिज परमिट, डीलर प्वाइंट पर पंजीकरण तथा वाहन की भौतिक पत्रावली कार्यालय प्रेषण की अनिवार्यता समाप्त, ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट है। इन सेवाओं का शुभारंभ देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
