Uttarakhand- ड्यूटी के समय चौकी प्रभारी समेत छह दरोगा गायब….. पढ़े पूरी खबर

रुद्रपुर। इन दिनों दीपावली के त्यौहार को देखते हुएहर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। बता दें कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की जा रही है।एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा बताया गया है कि सुबह और शाम को मुख्य चौराहों में गश्त तथा चेकिंग के लिए अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा ड्यूटी के दौरान रुद्रपुर में ड्यूटी स्थलों की चेकिंग भी की जा रही है। बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, एसआई विपुल जोशी, एसआई दिनेश परिहार, एसआई भूपेंद्र सिंह और एसआई अनुराग सिंह, एसआई उमेश रजवार ड्यूटी स्थल से गायब मिले। बता दें कि यह लोग अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। पुलिस कर्मचारियों की इस हरकत के बाद एसएसपी द्वारा बताया गया है, कि इनके विरुद्ध लीव विदाउट पे की कार्यवाही की जाएगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से पूरी करें। यदि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही होगी। बता दे कि एसएसपी द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि शांति का माहौल बरकरार रहे। मगर फिर भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन भली-भांति नहीं कर रहे हैं।