Uttarakhand:- पेपर लीक मामले में जांच करेगी एसआईटी……सरकार को एक महीने के अंतर्गत सौंपेगी रिपोर्ट

उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामले में एसआईटी को जांच सौंप दी गई है। यूकेएसएसएससी के पेपर बाहर आने के मामले में एसआईटी जांच करते हुए सरकार को 1 महीने के अंतर्गत रिपोर्ट सौपेगी। मुख्य सचिव आनंद वर्धन के अनुसार राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और सुचिता के साथ अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है इसलिए जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी को सौंप दी गई है। पेपर सेंटर से बाहर आने के मामले के हर पहलुओं की जांच एसआईटी द्वारा काफी गहनता से की जाएगी और सरकार को एक माह के अंतर्गत रिपोर्ट सौंपी जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply