Uttarakhand:- मास्टरमाइंड खालिद के घर पहुंची एसआईटी….. परिजनों से पूछताछ के साथ करी दस्तावेजों की पड़ताल

उत्तराखंड राज्य में पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसआईटी मास्टरमाइंड खालिद के घर पहुंची और एसआईटी ने घर की तलाशी के साथ-साथ परिजनों से भी पूछताछ करी। दस्तावेजों की पड़ताल की गई और परिजनों से सवाल-जवाब किए गए। जांच टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि पेपर वायरल प्रकरण में खालिद ने घर से किन-किन गतिविधियों को अंजाम दिया था और किन लोगों से उसके संपर्क थे। टीम इस मामले में काफी गहनता से जांच कर रही है और आज शनिवार को टीम ने आरोपित खालिद के घर पहुंचकर जांच की तथा इस मामले में आगे की जांच भी एसआईटी द्वारा काफी गहनता से की जाएगी।

Leave a Reply