
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर में रामपुर हाईवे स्थित एक होटल में पंजाबी सिंगर प्रिंस नरूला का कार्यक्रम चला और उस कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ और मारपीट हो गई इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए तथा हंगामे को देखकर पंजाबी सिंगर प्रिंस ने भी बाथरूम में छिपकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस को किसी ने तहरीर नहीं दी लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तब तक वहां पर सब शांत हो चुका था। प्रिंस के इस कार्यक्रम को शहर के ही एक व्यक्ति ने आयोजित किया था जैसे ही पंजाबी सिंगर के आने की खबर आसपास के लोगों को मिली तो होटल में भीड़ बढ़ने लगी तथा कार्यक्रम के दौरान ही किसी व्यक्ति ने सिंगर का हाथ खींच लिया यह देख आयोजक के समर्थकों ने विरोध किया तो हंगामा हो गया और देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया जिससे कार्यक्रम में पहुंचे कुछ लोग चोटिल हो गए और गायक ने भी कार्यक्रम छोड़कर बाथरूम में जाकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर व रमपुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था और पुलिस को इस मामले में किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

