Uttarakhand- उत्तराखंड पहुंची श्रेया घोषाल….. गंगा आरती कर कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में भारत की विख्यात गायिका श्रेया घोषाल बीते शुक्रवार को पहुंची। वह शुक्रवार को उत्तराखंड के परमार्थ निकेतन में पहुंची जहां गुरुकुल के ऋषि कुमारों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। जिसके बाद गायिका ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया और उन्होंने गंगा आरती में भी सहभाग किया और विश्व शांति के यज्ञ में आहुतियां समर्पित की। उनके यहां आने के मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो शोर से हमें दूर शांति की ओर लौटने का संदेश देता है और इससे तनाव के साथ-साथ मानसिक व्याधि भी दूर होती है, तथा शांति और सद्भाव में वृद्धि होती है। सात्विक संगीत सुनने से मन को शांति मिलती है तथा संगीत का गायन मां सरस्वती का वरदान है। उन्होंने कहा कि अपने मधुर संगीत की मिठास से श्रेया घोषाल माधुर्य घोलने का कार्य कर रही है। इस दौरान गायिका श्रेया घोषाल ने कहा कि परमार्थ निकेतन गंगा आरती अद्भुत, अलौकिक और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली है और यहां आकर अपार शांति का अनुभव किया जा सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पर मौजूद रहें।