Uttarakhand:- राज्य में पड़ रही है कड़ाके की ठंड……अल्मोड़ा समेत इन क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है हल्द्वानी ,पिथौरागढ़ ,नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर में कड़ाके के ठंड से लोग काफी परेशान है पहाड़ों में शानदार धूप के चलते दिन में कुछ राहत मिल रही है लेकिन तराई क्षेत्र में और भाबर क्षेत्र में सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं जिससे लोग काफी परेशान है। बीते बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज हवाएं चलने के कारण दिन में कड़ाके की ठंड रही इसके साथ ही दुकानों और सड़क के किनारो पर भी लोगों ने अलाव जलाएं और दफ्तरों में ब्लोअर तथा हीटर के सहारे कर्मचारियों ने काम किया। ठंड के चलते व्यापारियों को दुकान भी जल्द ही बंद करनी पड़ रही है और आगामी कुछ दिनों की बात करें तो देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहने के आसार हैं और कोहरा छाने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर में कोहरा काफी अधिक मात्रा में है जिससे लोगों को धूप नहीं दिख रही है और लोग काफी परेशान है।

Leave a Reply