
वर्तमान समय में छोटी-छोटी समस्याओं के चलते लोग आत्महत्या करने की सोच लेते हैं एक ऐसा ही मामला देहरादून के सहसपुर से सामने आया है जहां दो बच्चों के साथ एक महिला ने आत्महत्या कर ली है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सहसपुर के एक घर में महिला तथा 2 बच्चे मृत मिले हैं तीनों ने जहरीला पदार्थ गटका है जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बनारस निवासी इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष सेलाकुई की कंपनी में नौकरी करता है और कुछ साल पहले ही उसने जस्सोवाला में एक मकान खरीदा था जहां वह अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार को महिला और दो बच्चों के शव घर के अंदर पड़े मिले हैं आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और दोनों पति-पत्नी झगड़ते रहते थे। इंद्रपाल ने थाने आकर बताया कि उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों ने जहर खा लिया है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल दोनों बच्चे अंशु और अरनव अचेत अवस्था में पड़े थे जिन्हें 108 की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया और वहां डॉक्टर ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया। आज मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इंद्रपाल मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है और बीते 10 वर्षों से सहसपुर में निवास कर रहा है।

