Uttarakhand- प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए मैदान में उतरेंगे विभागीय उच्चाधिकारी…… डॉ. धन सिंह रावत ने जारी किए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दे कि राज्य में प्रत्येक जिले में अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए मैदान में उतरेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिलों में जाकर स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित करेंगे और उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही वह राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक केंद्र एवं वैलनेस सेंटरो का निरीक्षण भी करेंगे और सुविधाओं की जानकारी एकत्रित करके राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 1 महीने के अंतर्गत परखी जाएगी। बता दे कि शासन यह कदम आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इस संबंध में पत्र जारी कर सचिव से लेकर महानिदेशक व निर्देशक के स्तर के अधिकारियों को 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक एक माह विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति परखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगे।