Uttarakhand-वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे मिलेगा उपचार…….जारी हुआ टोल फ्री नंबर

देहरादून। वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे निशुल्क प्राथमिक उपचार मिल पाएगा। बता दें कि इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है।यदि किसी के घर में कोई बुजुर्ग बीमार है और उसे प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है तो टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर स्वास्थ्य टीम जरूरतमंद व्यक्ति के घर पहुंच जाती हैं और प्राथमिक उपचार कर देती है। यह नहीं बल्कि यदि व्यक्ति को अधिक उपचार की आवश्यकता हो तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाता है और ट्रायल के तौर पर फिलहाल इस योजना को उत्तराखंड के देहरादून और हल्द्वानी में लागू किया जा रहा है। बता दें कि इससे लगभग 16000 वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। देहरादून और हल्द्वानी में सीनियर सिटीजन को इसका लाभ मिल रहा है और इस योजना की मॉनिटरिंग जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा की जा रही है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 18001801253 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है और यह नंबर यदि व्यस्त आता है तो इसके अलावा एक दूसरा 9410133887 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर सूचना देने के बाद टीम मरीज के घर पहुंच जाती है और प्राथमिक उपचार दे देती है। आवश्यकता होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। बता दें कि इससे कई वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे।