उत्तराखंड राज्य में अक्सर चोरी और ठगी के मामले देखने को मिलते हैं मगर यह मामला काफी हैरानी भरा है। बता दें कि राज्य के गोपेश्वर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी को भी हैरानी होगी। संगीत के शौक को पूरा करने के लिए रुद्रप्रयाग निवासी सुमित नाम के युवक ने चोरी की थी और उसके बाद चोरी का एक रैप गाकर उसका वीडियो उसने इंटरनेट पर डाला तथा खुद ही सलाखों के पीछे पहुंच गया। उसने अपने खुद के चोर बनने से लेकर आगे की कहानी बयां की थी। वीडियो प्रसारित होने के बाद वह पुलिस के हाथ लग गया और शक के आधार पर पुलिस ने उसे गोचर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसने चोरी की बात को कबूल किया। दरअसल मामला यह है कि गोपेश्वर बाजार स्थित एक दुकान से कुछ दिन पहले पांच मोबाइल और एक डीएसएलआर कैमरा गायब हो गया था जिसका मूल्य करीब ₹300000 से अधिक था। 24 फरवरी को दुकान स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में इस मामले को लेकर तहरीर दी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खगाले मगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया और पुलिस इस मामले में को ठगी मानकर छानबीन कर रही थी। इसी बीच पता चला कि एक युवक का रैप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें उसने चोरी की घटना का जिक्र करते हुए खुद को चोर बनने की बात कही। जब युवक से इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसी ने दुकान से मोबाइल और कैमरा चुराया है। उसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाने में भी आरोपित ने अपने चोरी पर बनाए गए रैप को सुनाया और कहा कि वह मोबाइलों को बेचकर गिटार लेना चाहता था इसलिए जितने की आवश्यकता थी उसने उतना ही सामान चोरी किया।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली