Uttarakhand:- राज्य की पांच ग्लेशियर झीलों के लिए तैयार होगा सुरक्षा कवच….. एनडीएमए ने दिए डीपीआर बनाने के निर्देश

उत्तराखंड राज्य की पांच ग्लेशियर झीलों के लिए एनडीएमए ने डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील श्रेणी में शामिल उत्तराखंड की पांच ग्लेशियर झीलों के लिए सुरक्षा कवच तैयार किया जाएगा और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य सरकार से इन झीलों से संभावित खतरे का आकलन करने और सुरक्षा प्रबंधन के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पांच झीलों में चमोली की वसुधारा झील का अध्ययन किया गया है और डीपीआर आइटीबीपी पुलिस, आईआईटी रुड़की समेत 21 विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से तैयार की जाएगी। आपदा की दृष्टि से झीलों को राष्ट्रीय स्तर पर चिन्हित किया गया है उस लिस्ट में उत्तराखंड की 13 झीले हैं जिसमें से पांच ज्यादा संवेदनशील है इनमें से चमोली की वसुधारा और बाकी चार झीलें पिथौरागढ़ की हैं।

Leave a Reply