![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में झांझर क्षेत्र में हुई क्लोरीन गैस रिसाव के मामले का राज धीरे-धीरे खुलने लगा है। बता दे कि मामले में पुलिस ने जांच की और जांच में अभी जानकारी मिली है कि रात को चोरी के इरादे से प्लॉट में घुसे बदमाश ने सिलेंडर को खोलकर लोहा निकालने का प्रयास किया जिसके कारण यह रिसाव शुरू हुआ और चोर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है और वही पुलिस प्लॉट स्वामी तथा केयरटेकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
खाली प्लॉट में सोमवार को चारों ओर से अजीब सी दुर्गंध उठने लगी जिससे निवासियों के आंखों में जलन होने लगी तथा उन्हें सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों को खाली करवाया। पुलिस की जांच में पता चला कि चोर ने चोरी करने की इरादे से यह कार्य किया है और पुलिस को उसकी तलाश है फिलहाल पुलिस प्लॉट मालिक दीपक गुप्ता एवं केयरटेकर को गिरफ्तार करने के बारे में सोच रही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)