
उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है। युवा धरने और प्रदर्शन पर उतर आए हैं ऐसे में सोमवार को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी खालिद की बहन साबिया को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है और यह दावा किया है कि पुलिस की टीम खालिद के काफी नजदीक है तथा इस मामले में एक जो अन्य मददगार है उसकी तलाश की जा रही है जो हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र पर खालिद की मदद कर रहा था। यह वह शख्स है जिसने केंद्र के अंदर मोबाइल पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। दूसरी ओर खालिद की दूसरी बहन हिना और लीक प्रश्नों के जवाब तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन अभी भी पुलिस के हिरासत में है और खालिद की एक बहन सबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की विवेचना की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी को सौंपी है और उनके नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जांच के दौरान टीम तुरंत हरिद्वार पहुंची और आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट का निरीक्षण किया गया जहां से प्रश्न पत्र बाहर आया था तथा इस मामले में पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है।