Uttarakhand:- शुरू हुआ केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण……बारिश के बाद यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते चार धाम यात्रा पर भी काफी प्रभाव देखने को मिला इस दौरान चार धाम यात्रा पूरी तरह से रुक गई मगर अब अपने दूसरे चरण में मौसम के साथ देने के बाद केदारनाथ यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। सितंबर माह में केवल 22 दिनों के अंतर्गत 60,152 यात्रियों ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। जैसे ही मौसम में सुधार हुआ यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी और दर्शनार्थियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है तथा कारोबारी गतिविधियां भी अपनी पटरी पर लौट रही है। बरसाती सीजन में कारोबार को भी काफी नुकसान पहुंचा है मगर अब धीरे-धीरे फिर से केदारनाथ में पहले जैसी रौनक वापस लौट रही है।