
उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक ऐसी खबर आई है जो कि सभी को हैरान कर देगी। बता दें कि यहां एक पत्नी ही अपने पति को ब्लैकमेल करके उससे ₹1500000 की मांग कर रही है। काशीपुर में एक व्यक्ति ने दूसरी पत्नी और उसके कुछ साथियों पर 1500000 रुपए ना देने के चलते ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है तथा पुलिस से पत्नी और उसके साथियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल मामला यह है कि ग्राम चांदपुर गोपीपुरा निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया है, कि वह डिपो में चौकीदार है। 24 मई 2021 को लंबी बीमारी के बाद उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उसने बीते 18 जनवरी 2022 को दूसरी शादी कर ली। मगर दूसरी शादी करने के कुछ समय बाद पत्नी ने बच्चों को मारना शुरू कर दिया। यही नहीं बल्कि समझाने पर उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद पति को पता चला कि उसकी दूसरी पत्नी की पहले भी तीन शादियां हो चुकी है तथा वह अपने तीनों पतियों के साथ मोटी रकम ऐठ कर समझौता कर चुकी है। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बच्चों को उनकी सौतेली मां से जान- माल का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है तथा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा किया जाएगा।