
उत्तराखंड राज्य में यह देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए हैं कि बुरांश का फूल अपने समय से पहले ही खिलने लगा है। आमतौर पर फरवरी के अंत में 15 डिग्री के करीब तापमान होने पर बुरांश का फूल खिलाना शुरू होता है मगर बारिश न होने के कारण बुरांश का फूल इस बार जल्द ही खिलने लगा है।
पेड़ पौधों पर भी तापमान का असर पड़ रहा है। उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश 1500 से 4000 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है और इसमें फरवरी के अंत तक फूल खिलना शुरू होता है मगर तापमान के कारण जनवरी में ही बुरांश खिलने लगा है। वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी के रेंज ऑफिसर मदन सिंह बिष्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन और ताप में बढ़ोतरी के कारण कई जगह बुरांश का फूल दिसंबर के अंतिम दिनों में ही दिखना शुरू हो गया था। बता दे कि बुरांश का फूल जल्दी खिलने से इसके औषधीय गुणों पर भी असर पड़ेगा तथा जूस कारोबारी राजेंद्र मेहरा के अनुसार बेमौसम फूल खिलने से कारोबार पर भी इसका असर पड़ेगा।
