उत्तराखंड राज्य में मौसम बदलने के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि के चलते दून का अधिकतम तापमान 5 डिग्री गिर गया है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया है जिसके चलते ठंड का एहसास थोड़ा काम हुआ मगर खराब मौसम के चलते आज 2 फरवरी को दून में स्कूल बंद रहेंगे।
मूसलाधार बारिश के कारण शहर में ठंड काफी बढ़ गई और जगह-जगह जल भराव की स्थिति भी बन गई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश रुद्रप्रयाग में हुई है और सबसे कम बारिश अल्मोड़ा में। बारिश और ठंड का प्रकोप देखते हुए शुक्रवार को देहरादून में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी और नवी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल आना होगा। पौड़ी में भी बारिश के चलते दो और 3 फरवरी को कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं ,आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इस मामले में आदेश जारी हो चुके हैं।