Uttarakhand- भारी बारिश के कारण आज बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है एक बार फिर से दक्षिण पश्चिमी मानसून ने गति पकड़ ली है और इस दौरान देहरादून में तेज बारिश के कारण जिलाधिकारी द्वारा स्कूल, मदरसे और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं भारी बारिश और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को सोमवार के दिन देहरादून नगर क्षेत्र सहस्त्रधारा वह मालदेवता क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। दरअसल इस वर्ष 2022 के मानसून से राजधानी देहरादून को काफी नुकसान हुआ है बीते रविवार की देर रात को भी देहरादून में भारी बारिश हुई तथा तेज हवाएं चली यहां तक कि शहर में कई जगहों पर पेड़ में गिर गए और विद्युत पोल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा।

देहरादून के कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली नहीं आई और भू- धसाव के कारण पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। नदी नाले उफान पर आ गए हैं ऐसे में आपदा कंट्रोल रूम द्वारा सभी संबंधित विभागों को बीते देर रात अलर्ट रहने को कहा गया। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा द्वारा पुलिस अधिकारी व जवानों को निर्देश दिए गए कि आपात स्थिति से निपटने के लिए हर पल तैयार रहें। भारी बारिश और आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाओं को देखकर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा आज सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश भी दे दिए गए।बता दें कि साल 2022 का मानसून राज्य की राजधानी देहरादून में काफी तबाही मचा रहा है। देहरादून से कई बार बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ गई है ऐसे में एक बार फिर से देहरादून में भारी बारिश का दौर जारी है।