Uttarakhand- महासू देवता मंदिर में मत्था टेकने पहुंची सपना चौधरी….. ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से किया स्वागत

उत्तराखंड राज्य में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी महासू देवता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंची। बता दे कि जौनसार बावर के हनोल स्थित श्री महासू देवता मंदिर में वह दर्शन के लिए आई और इस दौरान उन्होंने भगवान के दर्शन कर मनोकामना मांगी।

मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और हनोल पहुंचने पर ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया जिसके बाद सपना चौधरी पूरे परिवार समेत महासू देवता मंदिर में विशेष पूजा के लिए पहुंची। उन्होंने कारसेवकों व प्रबंधन समिति के सदस्यों से मुलाकात कर मंदिर की विशेषता के बारे में जाना तथा उनका कहना था कि महासू देवता के दरबार में आने की उनकी चाह बीते काफी समय से थी और उन्हें अब यह सौभाग्य प्राप्त होने से उनकी मनोकामना पूरी हो गई है। उन्होंने देवता के मंदिर को भव्य बताया और यहां के अतिथि सत्कार तथा मेहमान नवाजी से प्रसन्न होकर उन्होंने यहां के लोगों तथा उत्तराखंड की काफी प्रशंसा की।