Uttarakhand:- दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सड़क किनारे होगा पौधारोपण…. प्रारंभिक कक्षाओं से ही पढ़ाई जाएगी सड़क सुरक्षा

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में काफी अधिक मात्रा में सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं और इसके लिए कैबिनेट में बीते बुधवार को प्रस्ताव भी सरकार द्वारा लाया गया था। उत्तराखंड कैबिनेट ने सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा की नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसमें 19 विभागों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है इसके अलावा पर्वतीय मार्गों पर सड़क किनारे हादसो को रोकने के लिए पौधारोपण किया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को कक्षा एक से ही सड़क सुरक्षा से संबंधित चीजे पढ़ाई जाएंगी और कॉलेज से लेकर आम जन तक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे इसके साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधित शिक्षाएं दी जाएगी।

Leave a Reply