उधमसिंह नगर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा जगह जगह पर शराब पहुंचानी शुरू हो गई है। चुनाव में यह पुराना चलन है कि शराब और पैसे देकर मतदाताओं को लुभाया जाता है आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस द्वारा कई अवैध शराब और लाखों रुपए की धनराशि जप्त कर ली गई है। इसी दौरान बीते गुरुवार को उधम सिंह नगर के किच्छा में सेल्समैन द्वारा पर्ची देकर लोगों को शराब बांटी जा रही थी।
सूचना मिलने पर एफएसटी और पुलिस ने दुकान में छापामारी की और सेल्समैन को पकड़ लिया तथा अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर पर्ची किस राजनीतिक दल की थी। जिस शराब की दुकान से सेल्समैन लोगों को पर्ची सिस्टम के तहत शराब बांट रहा था वह दुकान रोडवेज बस स्टेशन के पास ही स्थित है। तथा सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पर छापामारी की। जब पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि कुछ लोग शराब की पेटी के बदले पैसे ना देकर पर्ची के माध्यम से शराब ले रहे हैं और जैसे ही वहां खड़े व्यक्तियों ने पुलिस को देखा तो वह शराब की पेटी वहीं पर छोड़ कर भाग गए।तथा इस घटना को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर कौस्तुब मिश्रा का कहना है कि शराब बाटकर मतदाताओं को लुभाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके बाद पुलिस ने सेल्समैन से पूछताछ की मगर सेल्समैन ने पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस को मजबूरन सीसीटीवी फुटेज खगालनी पड़ी सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि दुकान के गेट पर एक व्यक्ति सेल्समैन से बातें कर रहा था तथा उसके हाथ में प्लास्टिक का कट्टा भी था। और जब वह व्यक्ति जा रहा था तो सेल्समैन ने उसे शराब की पेटी दी और उस व्यक्ति द्वारा सेल्समैन को एक पर्ची दी गई। इसके बाद पुलिस ने दुकान की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। तथा पर्ची के माध्यम से पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही हैं।