
देहरादून। वेतन भोगी कर्मचारी वित्त वर्ष 2021-22 अर्थात एसेसमेंट ईयर 2022 के लिए अपना इनकम टैक्स आवश्यक रूप से भर दे वरना उन्हें पेनल्टी के साथ-साथ टैक्स पर ब्याज भी देना पड़ेगा। बता दे की इनकम टैक्स रिटर्न करने की शुरुआत बीते 15 जून 2022 से हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है और यदि इस दिन तक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा तो उन्हें टैक्स पर ब्याज भी देना होगा।वेतन भोगी कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 रखी गई है और जिन्हें ऑडिट की जरूरत होती है उनके लिए यह तिथि 31 अक्टूबर 2022 तय की गई है।
