Uttarakhand:- बद्रीनाथ धाम में पुलिस सत्यापन के बाद ही तपस्या कर पाएंगे साधु….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बद्रीनाथ धाम में अब साधु संत पुलिस सत्यापन के बाद ही तपस्या कर पाएंगे। इसके लिए 14 साधुओं ने आवेदन भी कर दिए हैं। प्रशासन से साधुओं को पहले सीधी अनुमति दी जाती थी मगर इस बार उनका पुलिस सत्यापन होगा और उसके बाद ही उन्हें धाम में रहने की अनुमति मिलेगी। बद्रीनाथ धाम में शीतकाल में तपस्या के लिए साधुओं को अनुमति पुलिस सत्यापन के बाद दी जाएगी। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इस साल यह नियम लागू किया है और अभी तक प्रशासन के पास 14 साधुओं ने तपस्या के लिए अनुमति मांगी है। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद हर वर्ष यहां पर साधु तपस्या के लिए पहुंचते हैं और उन्हें अब तक प्रशासन से सीधे अनुमति मिल जाती थी मगर अब उन्हें पुलिस सत्यापन करना होगा और उसके बाद ही धाम में तपस्या की अनुमति मिलेगी। बद्रीनाथ धाम को अब कपाट बंद होने के बाद आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है वहां पर सेना, आईटीबीपी के जवान तैनात रहेंगे और साधु संत तपस्या के लिए मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply