Uttarakhand:- राज्य में टूर ऑपरेटर और ट्रैक्टर्स के लिए बनाए जाएंगे नियम…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में टूर ऑपरेटर और ट्रैक्टर्स के लिए नियम बनाए जाएंगे इसके लिए वन तथा पर्यटन विभाग एसओपी को अंतिम रूप दे रहा है। यह एसओपी टूर ऑपरेटर और ट्रैक्टर्स दोनों दलों पर लागू होगी और इसके आधार पर ही भविष्य में दल ट्रैकिंग के लिए जा पाएंगे। राज्य में ट्रैकिंग को बढ़ावा देने के साथ ही नियमों को भी सख्त करने की कवायद चल रही है। शासन के निर्देश पर पर्यटन और वन विभाग ट्रैकिंग के लिए एसओपी बना रहे हैं इसमें टूर ऑपरेटर और ट्रैकिंग पर जाने वाले लोगों के लिए नियम तथा जिम्मेदारियां होगी। उनका पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा और पंजीकरण के लिए मानक होंगे तथा उनके पास उपकरण ,संसाधन ,अनुभव प्रशिक्षण आदि का ब्यौरा भी देखा जाएगा तथा ट्रैकिंग के लिए जाने वाले व्यक्तियों के लिए उम्र भी तय की जाएगी।

Leave a Reply