Uttarakhand-राज्य में होम स्टे और रिजॉर्ट में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनेगी नियमावली- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड को लेकर काफी दुख का माहौल है तथा जनता काफी आक्रोशित भी है। इसी बीच राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य में होमस्टे और रिसॉर्ट में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब सख्त नियमावली बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी और होमस्टे तथा रिजॉर्ट में जितनी भी महिलाएं एवं बेटियां कार्यरत हैं उनकी सुरक्षा के लिए सख्त नियमावली भी सरकार द्वारा बनाई जाएगी।

उन्होंने अंकिता हत्याकांड पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और फास्ट ट्रेक कोर्ट से इसका जल्द से जल्द निर्णय होना चाहिए ताकि अपराधियों को इस बात का एहसास हो सके कि ऐसे जघन्य अपराधों का क्या परिणाम होता है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए अधिकारियों को तत्काल सख्त नियमावली बनानी चाहिए तथा इसे कार्य रूप में परिणत करना चाहिए। बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा लिए गए फैसले से महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा हेतु सख्त नियम बनाए जाएंगे जिससे कोई भी आगे जाकर महिलाओं को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोच भी नहीं पाएगा।