Uttarakhand:- नियमावली को मिली मंजूरी….राज्य में अब 60 के बजाय इतने वर्ष की उम्र में रिटायर होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

उत्तराखंड राज्य में अब विशेषज्ञ डॉक्टर 60 वर्ष की उम्र में रिटायर नहीं होंगे बल्कि वह 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे। बता दे कि इस मामले में कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा निवृत्ति 60 के बजाय 65 वर्ष की आयु में होगी।

कैबिनेट ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड मिनिस्ट्रियल संवर्गीय पदों पर संविलियन नियमावली- 2024 प्रख्यापन करने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है और अब राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सक 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति होंगे। कैबिनेट के इस निर्णय के कारण जहां एक तरफ राज्य में चिकित्सकों की कमी की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी वहीं दूसरी तरफ चिकित्सकों को भी अधिक अवधि तक सेवा देने का मौका मिलेगा।