
इन दिनों उत्तराखंड राज्य में चोरी, डकैती, ठगी आदि के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि बीते शनिवार की देर रात को रुड़की के भगवानपुरा थाना क्षेत्र में एक राइस मिल कारोबारी के घर पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। इन बदमाशों ने हथियारों के दम पर घर में रखी नगदी और जेवरात लूट लिए। बता दें कि इन बदमाशों ने जाते समय परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में भी बंद कर दिया इन लोगों ने कारोबारी के घर से करीब ₹1000000 की रकम लूटी है और कई जेवरात भी लूटकर चले गए। इस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
यह घटना बीते शनिवार की रात 1:30 बजे की है जब राइस मिल कारोबारी के घर में बदमाश घुस आए। जैसे ही कारोबारी ने चोरों के घर में आने की आहट सुनी वह लोग उठ गए लेकिन वह कुछ करते इससे पहले ही तमंचे के दम पर बदमाशों ने उन्हें चुप करा दिया। वे लोग मुंह पर कपड़े लपेटे हुए थे और उन्होंने पूरे घर को खंगाला। घर से चोरी कर बदमाश मौके से फरार हो गए। उनके जाने के बाद जैसे-तैसे कारोबारी द्वारा यह सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खगाल रही है। वर्तमान समय में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, कि कुछ समय पहले ही डोईवाला में कैबिनेट मंत्री के भाई के घर में डाका डाला था।
