उत्तराखंड राज्य में दिवाली के अवसर पर रोडवेज बस चलाने वाले चालक, परिचालक और तकनीकी कार्मिकों को बड़ी सौगात मिली है। मैदानी मार्ग पर 250 किलोमीटर, मैदानी – पर्वतीय मिश्रित मार्गों पर 200 किलोमीटर और पर्वतीय मार्गों पर 180 किलोमीटर प्रतिदिन बस संचालन करने वालों को ₹1500 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। रोडवेज कर्मियों को यह प्रोत्साहन राशि परिवहन निगम द्वारा दी जाएगी। 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक 1 दिन की छुट्टी के साथ 10 दिन ड्यूटी करने वालों को ₹1500 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
इसके लिए महाप्रबंधक संचालन सीपी कपूर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल तीज त्यौहार के समय सभी लोग यात्रा करते हैं और उत्तराखंड राज्य में मैदानी इलाकों से लोग अपने घरों को वापस आते हैं और त्योहार के बाद उन्हें फिर से अपने गंतव्य की ओर जाना होता है ऐसे में लोग सही तरह से यातायात कर पाए रोडवेज कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के लिए यह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है ताकि इस दौरान बसो की कमी ना हो।