Uttarakhand- रोडवेज बसों में शुरू होगी ई-टिकटिंग मशीन सेवा…… यात्रियों को मिलेगा यह लाभ

देहरादून। उत्तराखंड की रोडवेज बसों में अब ई-टिकटिंग मशीन व्यवस्था शुरू होने वाली है इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा उनका खोया हुआ सामान मिलने में उन्हें काफी आसानी होगी। दरअसल उत्तराखंड की रोडवेज बस चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, आगरा और बरेली वाले रूट पर दौड़ती हैं और ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि यात्री जल्दी बाजी में अपना सामान बस में ही भूल जाता है और बस चले जाने के बाद उसका सामान फिर उसे कभी नहीं मिल पाता मगर अब ई-टिकटिंग मशीन व्यवस्था के तहत यात्रियों को उनके बस में भूला हुआ सामान भी जल्दी ही मिल जाएगा। क्योंकि ई-टिकटिंग मशीन व्यवस्था के अंतर्गत टिकट में किराया और मद के साथ-साथ नीचे बस से संबंधित कंडक्टर का नाम पता और मोबाइल नंबर भी लिखा होगा तथा कंडक्टर के संबंधित विभाग का भी उसमें पता होगा जिससे यदि किसी यात्री का सामान खो जाता है तो वह संबंधित विभाग से बातचीत कर अपना सामान प्राप्त कर पाएगा। दरअसल उत्तराखंड में यह सेवा रुद्रपुर रोडवेज डिपो में शुरू कर दी गई हैं। रुद्रपुर रोडवेज डिपो में 45 बसें संचालित होती हैं और यहां पर ई-टिकटिंग मशीन सेवा शुरू हो गई हैं। बता दें कि इस ई-टिकटिंग मशीन में रोजाना संबंधित कंडक्टर का नाम भी फीड होता है तथा यात्रियों को जब कंडक्टर टिकट काट कर देगा तो उसमें यात्रियों को टिकट के पैसे के साथ-साथ नीचे कंडक्टर का नाम भी लिखा होगा इस प्रक्रिया को रुद्रपुर रोडवेज डिपो में शुरू कर दिया गया है।