
उत्तराखंड रोडवेज की बस मनमाने ढाबों पर नहीं रुकेगी। रोडवेज बसों को मनमानी से अनधिकृत ढाबों पर रोका गया तो ड्राइवर और कंडक्टर पर भारी जुर्माना लगेगा और अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। परिवहन निगम प्रबंधन ने इसके निर्देश दिए हैं। प्रबंधन को प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी किए गए है। महाप्रबंधक संचालक पवन मेहरा द्वारा सभी मंडलीय प्रबंधक सहायक महाप्रबंधकों को पत्र जारी किए गए हैं। उनके अनुसार मनमाने ढाबों पर यदि रोडवेज बस रोकी गई तो कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
