Uttarakhand-ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई रोडवेज बस…. 42 यात्री सवार, पढ़े पूरी खबर

आज दिनांक 13 जून 2022 को सोमवार की सुबह देहरादून से 42 यात्रियों को पिथौरागढ़ लेकर आ रही रोडवेज बस के चंपावत जिले के लोहाघाट में ब्रेक फेल हो गए जिसके बाद बस में सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में आ गई मगर चालक ने अपनी सूझ- बूझ से चलती बस को खाई में जाने से बचा लिया और बस को पहाड़ी से टकरा दिया हालांकि इसमें 2 यात्री घायल हो गए मगर अन्य सभी यात्री सुरक्षित बच गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया तथा मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गई है कि 40 यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।