Uttarakhand:- बारिश के बाद बंद है कुमाऊं की सड़के…… टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे बंद होने से हुआ करोड़ों का नुकसान

उत्तराखंड राज्य में तीन दिन तक लगातार हुई बारिश के बाद काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। कुमाऊं में अभी भी 243 सड़के बंद हैं जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी बाजारों से कटा हुआ है।

चंपावत जिले में सड़के बंद होने के बाद लगभग डेढ़ लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है और टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे अवरुद्ध होने के कारण एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। 3 दिन से हाईवे पर यातायात तक है जिससे क्षेत्र में जरूरी सामान की किल्लत हो रही है। रसोई गैस सिलेंडर के वाहन भी बीच रास्ते में फंसे हुए हैं और सेना के वाहन तीन दिन से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सब्जी ना आने के कारण लोगों को ताजी सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं। इसके साथ ही चंपावत दुग्ध संघ को 5 लाख से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। फिलहाल लोहाघाट – पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन खुल गया है लेकिन अन्य सड़के अभी भी बंद हैं जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Leave a Reply