Uttarakhand-राज्य के 200 गांवों की सड़कें बंद…… जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में ऐसे 200 गांव में है जिनकी सड़कें बंद हो चुकी हैं। बता दें कि सड़कें बंद होने का कारण 15 नवंबर को भारी भूस्खलन का होना है। 15 नवंबर को हुए भारी भूस्खलन के कारण हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांव की सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने में काफी लंबा समय लगेगा।बता दें कि जब लोनिवि ने सड़क से मलबा हटाने का काम किया तो उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही स्थाई ट्रीटमेंट को लेकर काम शुरू होगा मगर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 6 माह का वक्त केवल विस्तृत सर्वे में लग जाएगा उसके बाद स्थाई समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। बता दें कि सड़क के निरीक्षण के लिए पहुंचे लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान बताया कि काठगोदाम से 2 किलोमीटर आगे जाने के बाद सड़क भूस्खलन के कारण बंद हो चुकी हैं। सड़क के 380 मीटर हिस्से में मलबा पटा था जिसे बीते शुक्रवार की दोपहर तक हटा दिया मगर समस्या यह है कि पानी रिसाव, भूगर्भीय सर्वे में पहाड़ी के कमजोर होने की बात सामने आई और अब ऐसे में भूस्खलन का डर बना हुआ है। बता दें कि इस समस्या के स्थाई समाधान में 6 से 7 माह का वक्त लग सकता है। लोनिवि ने क्षतिग्रस्त सड़क से मलबा तो हटा दिया है मगर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उस मार्ग से वाहन तो बहुत दूर की बात है पैदल भी ना जाए क्योंकि कमजोर पहाड़ी से मलबा कभी भी आ सकता है। जैसे ही ग्रामीणों को लंबे समय तक सड़क ना खुलने की जानकारी मिली तो उनमें मायूसी छा गई। ग्रामीणों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग से सफर करना मुश्किल हो रहा है और ग्रामीणों ने बताया कि पुराने मार्ग को जल्द सुधारा जाए वरना आंदोलन किया जाएगा।