
उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम काफी खराब हो चुका है। बता दे कि उत्तरकाशी में हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से लेकर गंगोत्री तक दिन भर बंद रहा इसके अलावा उपला टकनौर के आठ गांवों समेत गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।
हर्षिल घाटी में बर्फ के बीच बच्चे स्कूल गए। गंगोत्री और यमुनोत्री में तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे शीत लहर का प्रभाव दिखाई दे रहा है और सोमवार की रात को हुई बर्फबारी के बाद मंगलवार की सुबह गंगोत्री धाम में करीब एक से डेढ़ फीट पर जम गई व कई सड़के भी इस दौरान बंद हो चुकी हैं। हाईवे भी देर शाम तक नहीं खुल पाया। बता दे कि आज भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग द्वारा देहरादून ,टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल ,उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।