
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार- देहरादून नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे के दौरान 14 लोग घायल हो गए हैं। बता दे कि हादसा भानियावाला में हुआ है और हादसा तब हुआ जब ओमनी वैन के चालक को नींद की झपकी आ गई तथा वैन सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
घटना शनिवार की बताई जा रही है जब भानियावाला में एक बड़ा ट्रक मार्ग के किनारे खड़ा हुआ था और हरिद्वार की ओर से आ रही वैन ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग घायल हो गए। बता दें कि वैन में 14 लोग सवार थे और दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई तथा स्थानीय सभासद बलविंदर सिंह ने घटना की सूचना पुलिस व 108 आपातकालीन सेवा में की तथा कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है और घायलों को हिमालयन अस्पताल, ऋषिकेश एम्स व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में पहुंचा दिया गया है।
