उत्तराखंड। राज्य में भारी बारिश के कारण नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को हर वक्त जान का खतरा सता रहा है। बता दे कि पिथौरागढ़ के धारचूला में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण काली नदी का जलस्तर खतरे के लेवल से ऊपर बह रहा है। काली नदी का चेतावनी लेवल 889 है जबकि वर्तमान समय में नदी 889.15 पर बह रही है। ऐसे में भारी बारिश और नदियों को उफ़ान पर देखकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है सरकार ने आगामी 30 सितंबर 2022 तक कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है तथा आपदा के समय रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके इसके लिए स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है। लगातार बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है और नदी के किनारे रह रहे लोगों को लगातार एनएचपीसी द्वारा अलर्ट किया जा रहा है। जहां बीते सोमवार को शारदा नदी का जलस्तर 36 हजार क्यूसेक था वहीं अब बढ़कर 39 क्यूसेक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि गंगा नदी वर्तमान समय में चेतावनी के निशान से नीचे बह रही है और नदी के किनारे रह रहे लोगों को यह हिदायत दी जा रही है कि वह जरूरी ना होने पर नदी में ना जाए।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर