Uttarakhand -: बढ़ रहे सब्जियों के दाम, टमाटर ने बिगाड़ा स्वाद

उत्तराखंड में मानसून की पहली बारिश का असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा है| उत्तराखंड के सभी शहरों में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है| बारिश के बाद से टमाटर 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि अदरक के दामों में तो रिकॉर्ड की वृद्धि हुई है|
देहरादून के मंडी सचिव के अनुसार, बरसात में किसान टमाटर नहीं तोड़ते हैं|

सहारनपुर आदि जगहों में टमाटर की खेप कम पहुंच रही है तथा बारिश से टमाटर की खेती खराब भी हुई है, जिस कारण इस समय टमाटर के दाम उछल रहे हैं| अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है| बरसात के बाद दामों में कमी आएगी|
बता दें टमाटर पहले 10-20 रुपये किलो बिक रहा था जो वर्तमान में 100 रुपये किलो बिक रहा है| वहीं, आलू पहले 15 रुपये किलो और अब 20 रुपये किलो बिक रहे हैं|
बींस अब 60 रुपये किलो
शिमला मिर्ची 40 रुपये किलो
लौकी 20 रुपये किलो
खीरा 30 रुपये किलो
अदरक 200 रुपये किलो
लहसुन 100-120 रुपये किलो बिक रहा है|